BJP पार्षद की कोरोना से मौत: 5 घंटे पहले मैसेज में लिखा था- मुझे मार डालने से बचा लीजिए

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 05:45 PM (IST)

मुरादाबाद: बीते दिनों उत्तर प्रदेश के 2 मंत्रियों की कोरोना से मौत हो गई। अब मरने वालों में एक और बीजेपी नेता का नाम जुड़ गया है। मामला मुरादाबाद का है। जिले के बीजेपी पार्षद व महानगर मंत्री राकेश खरे की 8 सितंबर को कोरोना से मौत हो गई थी। अब मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल मौत से 5 घंटे पहले राकेश खरे ने अस्पताल को कठघरे में खड़ा करते हुए एक मेसेज लिखा था। मेसेज भेजने के पांच घंटे के अंदर ही उनकी मौत होने से अस्पताल पर सवाल उठ रहे हैं। 

अध्यक्ष जी ये लोग मुझे मार डालेंगे, बचा लीजिए...
बीजेपी के महानगर मंत्री और पार्षद राकेश खरे ने अपनी मौत से पहले वॉट्सऐप पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा को एक मेसेज भेजा था। इसमें उन्होंने लिखा, 'अध्यक्ष जी यहां यह स्थिति है कि कोई डॉक्टर नहीं है। यह लोग अपना रिसर्च कर रहे हैं। मुझे अच्छे में ही मार डालेंगे। मुझे बचा लीजिए, आज की रात कठिन है।' लेकिन दुखद पहलू यह रहा कि बीजेपी पार्षद राकेश को बचाया नहीं जा सका। मेसेज भेजने के पांच घंटे बाद ही उनकी अस्पताल में सांसें थम गईं। 

PunjabKesari

तबीयत खराब होने पर कॉसमास हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती 
मुरादाबाद के कटघर निवासी 40 वर्षीय राकेश खरे की तबीयत खराब होने के बाद उनको कॉसमास हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां से उन्हें 29 अगस्त को टीएमयू में भर्ती कराया गया था, जहां कोरोना का उनका इलाज चल रहा था। राकेश के बड़े भाई राम बाबू खरे ने बताया कि आठ सितंबर को सुबह 7 बजे टीएमयू कोविड सेंटर में उनकी मौत हो गई। 

PunjabKesari

बच्चों ने मोबाइल चेक किया तो देखा मैसेज
जब बच्चों ने राकेश का मोबाइल चेक किया तो देखा कि रात दो बजे मौत से पहले एक मेसेज बीजेपी महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा को किया गया है। घर में राकेश की पत्नी लक्ष्मी के अलावा एक बेटा (14) ओर एक बेटी (12) वर्षीय हैं। राम बाबू का आरोप है कि टीएमयू में गड़बड़ी हुई है, जिसकी जांच होनी चाहिए। राम बाबू ने बताया कि वह इसके लिए टीएमयू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की भी मांग करेंगे। 

राकेश के निधन से मुझे बहुत दुख है: धर्मेंद्र नाथ मिश्रा 
बीजेपी नेता धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया, 'राकेश के निधन से मुझे बहुत दुख है। मेरे पास वॉट्सऐप मेसेज देर रात 2 बजे किया था। उनका सुबह निधन हो गया। उनके साथ मेरे घरेलू संबंध थे। मेसेज परिवार वालों को नहीं दिखाया था। वह ऐसी स्थिति में नही थे। हम सबने लगातार उनके लिए प्रयास किए। उनको दो बार प्लाज्मा दिया। डीएम साहब ने उनके लिए लगातार प्रयास किए। लेकिन वह बच नहीं सके। हम सब दुखी हैं।' 

PunjabKesari

लापरवाही का कोई सवाल ही नहीं उठता: कोविड सेंटर टीएमयू के प्रभारी
कोविड सेंटर टीएमयू के प्रभारी वीके सिंह ने बताया, 'लापरवाही का कोई सवाल ही नहीं उठता है। रात भर हमारे पास जो बेस्ट पॉसिबल इलाज था वह किया गया था। प्लाज्मा भी दिया गया था। हमने पूरी कोशिश की। लेकिन वह बच नहीं सके। सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से ही इलाज दिया का रहा है।' बता दें कि टीएमयू कोविड सेंटर की छत से कई कोरोना मरीजों की खुदकुशी के मामले भी सामने आ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static