मुरादाबाद: राम मंदिर के नाम पर अवैध वसूली करने वालों पर केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 12:50 PM (IST)

मुरादाबाद: अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के लिए सहयोग राशि संग्रह को लेकर पूरे देश में हिन्दू संगठनों द्वारा जागरूकता की जा रही है लेकिन मुरादाबाद जनपद से चौंकाने वाली एक बात सामने आई है। क्योंकि कहीं न कहीं राम मंदिर मंदिर निर्माण के नाम पर कथित हिन्दू संगठनों के द्वारा ठगी की जा रही है। इसकी शिकायत श्री राम मंदिर निधि समर्पण समिति राम मंदिर निर्माण से जुड़ी मुरादाबाद की समिति के पदाधिकारी के माध्यम से की गई है।

उन्होंने बताया कि कथित हिन्दू संगठन के पदाधिकारी फर्जी तरीके से लोग अयोध्या में मंदिर के निमार्ण के लिए चंदा जुटा रहे है। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है।  उन्होंने बताया कि मुरादाबाद के सिविल लाइन्स थाना में आरोपियों के विरोध के भी दर्ज करा दी गई है।  राम मंदिर निधि समर्पण समिति के मत्रीं प्रभात गोयल से बात की तो उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाते हुए कहा कि हमें उन लोगों के खिलाफ शिकायत करनी पड़ी है जो राम मंदिर के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है। 

Ramkesh