मुरादाबाद: गिरफ्तार किए गए 8 इंडोनेशियाई जमातियों को सीजेएम कोर्ट ने भेजा जेल

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 09:39 AM (IST)

मुरादाबाद: कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद निज़ामुद्दीन मरकज में शामिल जमातियों की लापरवाही की वजह से उत्तर प्रदेश में संक्रमितें की संख्या में भारी इजाफा हुआ। एहतियातन तौर पर योगी सरकार ने अपील की कि प्रदेश में जो भी लोग मरकज में शामिल हुए हैं वह अपनी कोरोना की जांच करवा लें। सरकार की अपील को अनसुना कर प्रदेश के 50 से ज्यादा जिले में जमात से जुड़े लोग फैल गए।


योगी सरकार की सख्ती के बाद विभिन्न जिलों में छिपे जमातियों को पकड़कर व्वारंटाइन किया गया। जिसमें मुरादाबाद के 14 लेग शामिल हैं। इन लोगों को मुरादाबाद पुलिस ने थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र की मस्जिदों से बरामद कर 14 दिनें के लिए क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया था। साथ ही सरकार ने इनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। 14 लोगों में शामिल 8 इंडोनेशिया जमातियों को सीजेएम कोर्ट मुरादाबाद ने जेल भेज दिया है। वहीं कोर्ट ने तमिलनाडु के 2 जमातियों को जमानत दे दी है। 

Ajay kumar