मुरादाबाद में डॉक्टर की कोरोना से हुई थी मौत, परिवार के 3 सदस्यों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 02:04 PM (IST)

मुरादाबाद: कोरोना महामारी का संक्रमण प्रदेश में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। योगी सरकार कोरोना को रोकने के लिए कड़े से कड़े फैसले ले रही है। परंतु कोरोना पैर फैलता जा रहा है। वह कोरोना संक्रमण होने से मुरादाबाद के यूनानी चिकित्सक डॉ.निजामुद्दीन की मौत हो गई थी।  परिवार के 3 और सदस्यों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई। डॉक्टर की एक भाभी और उनकी दो बेटियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इस परिवार में डॉक्टर समेत कोरोना संक्रमित सदस्यों की संख्या अब 8 हो गई है।

बता दें कि मंगलवार दोपहर एसजीपीजीआई, लखनऊ से साठ सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें तीन सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तीनों ही पॉजिटिव मरीज महिलाएं होने के साथ ही डॉक्टर निजामुद्दीन के परिवार से जुड़ी हैं। मुरादाबाद शहर के असालतपुरा क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर निजामुद्दीन की कोरोना से मौत के बाद जांच कराए जाने पर उनके दो भाई और दो भतीजे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ये चारों लेवल वन अस्पताल महिला अस्पताल के एमसीएच विंग में भर्ती हैं। मंगलवार को इस परिवार के तीन और सदस्यों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई। तीनों अभी तक होम क्वारेंटाइन में थीं। जिन्हें अब कोरोना के इलाज के लिए बने लेवल वन अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

 

Edited By

Ramkesh