कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने पर पिता-पुत्र सहित 3 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2016 - 12:49 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में कुंए में जहरीली गैस से दम घुटने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुरादाबाद के बिलारी इलाके में मलपुर जनु निवासी खेमकरण पासी(50) अपने पुत्र राजू (26) और गुड्डू (24)को साथ लेकर खेत पर लगे नलकूप के कुंए की मरम्मत के लिए नीचे उतरे। करीब 15 फिट गहरे कुएं में जहरीली गैस से तीनों की दम घुटने से मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

गौरतलब है कि बारिश के दिनों में अक्सर नलकूप के कुएं में जहरीली गैस के असर से अनेक किसान इसके शिकार बनते हैं। चिकित्सकों ने किसानों को सलाह दी है कि विशेषकर बरसात के दिनों में कुएं में उतरने से पहले लालटेन जलाकर उसे कुएं में लटकाएं अगर लालटेन बुझ जाती है तो समझें कुएं में जहरीली गैस है और उसमें प्रवेश नहीं करें। गैस के असर को कम करने के लिए कुएं में चूना डाल दें।