मुरादाबाद में ओलो की बारिश होने से किसान घबराए!

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 03:41 PM (IST)

मुरादाबादः मुरादाबाद में बारिश और ओले पड़ने से मौसम का मिजाज़ बदल गया है। कई दिनों से भीषण गरमी पड़ने के बाद बारिश ओर ओलो के पड़ने से लोगों ने जहां राहत महसूस की तो दूसरी तरफ बिन मौसम बारिश पड़ने से जिन किसानों की फसलें खेतों में कटी पड़ी है, वह बारिश से होने वाले नुकसान से भय ब्यापत हो गया है।

दरअसल मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा तहसील में करीब 1 घंटा ओलो के संग बारिश पड़ी। जबकि आसपास के जिलों में भी हलकी बारिश हुई। बारिश होने से जहां तापमान में गिराबट आने से लोगो ने राहत की सास ली। वहीं बारिश होने से किसानों की गेहू की कटी पड़ी फसल को नुकसान हुआ, दूसरी तरफ बारिश से किसानो की गन्ने ओर चारे की सूखती फसलो को भी लाभ हुआ।

आपको बता दें कि इस बेमौसम बरसात से कहीं ख़ुशी कहीं गम का माहौल व्याप्त है।अधिकतर किसान इस बरसात से दुखी नजर आ रहे है, क्योंकि गेंहूँ की फसल कटी हुई खेतों में तैयार पड़ी हुई है। इससे भीगे गेंहूँ के काले पड़ने और बजन कम होने की आशंका किसानों को सताने लगी है।