मुरादाबाद में लव जिहाद... रूबी ने जिस राज पर किया भरोसा, वह निकला 3 बच्चों का बाप इकरार, सच्चाई सामने आई तो थाने पहुंचा मामला

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 05:13 PM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से लव जिहाद का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक हिंदू युवती ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि इकरार ने राज बनकर उसे पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर लव मैरिज की। शादी के 2 साल बाद युवती को पता चला कि जिस राज के साथ उसने प्यार किया और शादी की, वह राज नहीं बल्कि पहले से शादीशुदा इकरार है और वह 3 बच्चों का बाप है। पीड़िता का ये भी कहना है कि इकरार उसका 3 बार गर्भपात भी करवा चुका है। अब इकरार उसके साथ मारपीट कर रहा है और दहेज भी मांग रहा है।

गर्भपात, मारपीट और दहेज की मांग का आरोप
बता दें कि मझोला थाना क्षेत्र की रूबी ने इकरार पर हिंदू बनकर शादी करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि इकरार ने अपना नाम पहले राज बताया था और हिंदू बताकर शादी की थी। पीड़िता ने थाने में दर्ज एफआईआर में गर्भपात, मारपीट और रुपयों की मांग के भी आरोप लगाए हैं। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी इकरार समेत उसके परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

3 बच्चों का पिता निकला इकरार
पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी 28 फरवरी 2022 को हुई थी। बाद में पता चला कि इकरार पहले से ही शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे भी हैं। पीड़िता का कहना है कि अब इकरार का परिवार लगातार धमका रहा है और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। वह दहेज की मांग रहा है और घर आकर भी प्रताड़ित कर रहा है। पीड़िता ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है। पुलिस ने इकरार, उसके पिता इसरार और मां अफसाना, राजा और जरार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static