विरोध के बाद समर्थन! योगी सरकार के ''लव जिहाद कानून'' के पक्ष में उतरे 250 से अधिक पूर्व अफसर
1/4/2021 4:13:03 PM

लखनऊ: लव जिहाद कानून को लेकर कुछ दिन पहले 104 पूर्व आईएएस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आपत्ति जताई थी। वहीं इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। अब 250 से अधिक पूर्व अधिकारियों ने योगी सरकार द्वारा बनाए गए लव जिहाद कानून के पक्ष में पत्र लिखा है। अधिकारियों का कहना है कि लव जिहाद पर कानून बनाना सरकार का हक है।