देवरिया में 3 लाख से अधिक मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 05:29 PM (IST)

देवरियाः उत्तर प्रदेश में देवरिया की सदर विधानसभा सीट के लिए तीन नवम्बर को तीन लाख 36 हजार पांच सौ 65 मतदाता 14 प्रत्याशियों के भाग्य के भाग्य का फैसला करेंगे। सदर सीट के लिए मंगलवार को मतदान होगा। इसके लिए 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। चुनाव में तीन लाख 36 हजार 5 सौ 65 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह सात बजे से सायं 6 बजे तक सम्पन्न होगा।

चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए राजकीय इंटर कालेज से मतदान पार्टियां रवाना किया गया है। मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये गये है। हर बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है। मतदान कार्य में किसी भी प्रकार की गडबडी करने वाले के विरुद्ध सख्त कारर्वाई की जायेगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर ने सोमवार को यहां बताया कि विधानसभा क्षेत्र को आठ जोन व 48 सेक्टर में बांटा गया है। 33 माइक्रो आब्जर्वर एवं 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी लगाए गए है। 49 बूथों की वेब कास्टिंग होगी, जिसके माध्यम से निर्वाचन आयोग की भी नजर चुनाव प्रक्रिया पर रहेगी। 61 बूथों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी। मतदान के लिये 184 मतदान केन्द्र तथा 487 मतदेय स्थल बनाये गये है।

उन्होंने बताया कि मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। इसके लिए तीन कम्पनी सीएपीएफ, तीन कम्पनी पीएसी, 27 निरीक्षक, 289 उप निरीक्षक, 206 हेड कांस्टेबूल,1345 कान्स्टेबूल, 1300 आक्जिलरी फोर्स तैनात रहेगी। इसके अलावे अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी भी शान्ति व्यवस्था के लिए भ्रमणशील रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में पूरी तरह से कोविड-19 के प्राविधानो का पूर्णत: अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जायेगा। मतदाताओं को सैनिटाइजर, फेस मास्क व हैण्ड ग्लब्स उपलब्ध कराया जायेगा एवं मतदेय स्थलों/केन्द्रों पर कोविड-19 के तहत आवश्यक सभी सामानों हैण्डवाश, सैनिटाइजर, फेस मास्क हैण्ड मास्क, फेस शील्ड की उपलब्धता रहेगी। मतदाता समेत सभी को शारीरिक दूरी का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। 

Tamanna Bhardwaj