यूपीः 30 हजार से अधिक शराब की दुकानें बंद कर सकते हैं कारोबारी, CM योगी से करेंगे ये मांग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 05:03 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में कोरोना लॉकडाउन में शराब की दुकानें बंद रहने के दौरान लाइसेंस फीस वापस करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करने का फैसला किया है। ऐसे में शराब कारोबारी अपनी दुकानें बंद करने की घोषणा कर सकते हैं।

इस बाबत अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह और महामंत्री कन्हैया लाल ने कहा कि लॉकडाउन में 45 दिन दुकानें बंद रहीं और किसी भी तरह से बिजनेस नहीं हुआ। वहीं लाइसेंस के लिए फीस पूरे साल की जमा करनी होती है। लॉकडाउन में बंद के दौरान बिजनेस ठप रहा और अब सरकार जमा हुई फीस वापस नहीं कर रही है।

वहीं एसोसिशन की मीटिंग में फैसला हुआ कि अगर सरकार बंदी के दौरान की फीस वापस नहीं करती है तो यूपी में शराब कारोबारी अगले महीने से विरोध करेंगे। अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही इस बारे में एसोसिशन के पदाधिकारी सीएम योगी से मुलाकात करने की मांग कर उन्हें ज्ञापन सौंपेगे। इसी के साथ नौ अप्रैल को शराब कारोबारी काला फीता बांधकर प्रदेश में पैदल मार्च निकालेंगे। अध्यक्ष के अनुसार यूपी में 30 हजार से ज्यादा शराब की दुकानें हैं।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi