घरों से निकलकर अधिक से अधिक मतदाताओं को करना चाहिए मतदान : वेंकटेश्वर लू

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 10:51 AM (IST)

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त टी वेन्कटेशवर लू ने कहा कि लोकसभा का चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव महापर्व है इसमें अधिक से अधिक मतदाताओ को अपने मताधिकार का प्रयोग कर ना चाहिए। लू ने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे ,लोग भय मुक्त होकर शांति पूर्ण ढंग से मतदान करे इसके लिए सरकार की पूरी मशीनरी लगी हुई है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी माकर्ंडेय शाही व पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शांति पूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गए है।

संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिया गया। मतदान के दिन गड़बड़ी करने वालों की पहचान की जा रही है । इस अवसर पर प्रयागराज मंडल के आयुक्त आशीष कुमार गोयल मौजूद थे। प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र में मतदान 12 मई को होगा।

 

Ruby