फिल्म पठान के पोस्टर पर दीपिका की जगह लगाई CM योगी की मॉर्फ्ड फोटो, FIR दर्ज

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 12:48 PM (IST)

लखनऊ(अश्वनी सिंह): पठान फिल्म विवाद को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर दीपिका पादुकोण की जगह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मॉर्फ्ड तस्वीर लगाने पर लखनऊ के साइबर थाने में दर्ज हुई है। अब इस मामले में डीजीपी मुख्यालय की साइबर टीम को जांच के लिए लगाया गया है। साइबर थाने के हेड कांस्टेबल की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर IPC की धारा 295Aऔर आईटी एक्ट की धारा 66 में दर्ज हुई। एफआईआर ट्विटर हैंडल @AzaarSRK_पर दर्ज हुई है।

 

फिल्म से बेशर्मरंग गाना हटाने को लेकर आयोग से की गई शिकायत
जानकारी मुताबिक पठान फिल्म का विवाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पास पहुंच चुका है। फिल्म से बेशर्मरंग गाना हटाने को लेकर आयोग से शिकायत की गई है। यह शिकायत दानिश खान ने दर्ज कराई है। पठान फ़िल्म से बेशर्म रंग गाना हटाये जाने की मांग की शिकायत में कहा गया है कि जिसे लोग भगवा बोल रहे है वह दरअसल मुस्लिम समुदाय के लिए भी बहुत मायने रखता है। यह मुस्लिम समुदाय के लिए चिश्ती रंग भी है। हालांकि पठान फिल्म के बेशर्म रंग गाने को हिंदू-मुस्लिम एकता की भावनाओं को आहत करने वाला बताया गया है।

Content Editor

Anil Kapoor