Shamli: नमाज पढ़ रहे बच्चों पर गिरा मस्जिद का खंभा, 2 की मौत व एक की हालत गंभीर

punjabkesari.in Monday, Mar 29, 2021 - 11:21 AM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक मस्जिद का एक खंभा गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि रविवार रात को शब ए बारात के अवसर पर 10 से 12 साल की उम्र के बच्चे मोमिन नगर स्थित मस्जिद में गए थे।

पुलिस ने कहा कि खुर्शीद (12) और मतलूब (12) को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया, जबकि समीर (10) की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एक अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मस्जिद में जब लोग नमाज पढ़ रहे थे तब खंभा गिरने की घटना हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Related News

static