अयोध्या विवादित स्थल पर मस्जिद ही बननी चाहिए: शिया बोर्ड

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 01:06 PM (IST)

फैजाबादः शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने विवादित स्थल अयोध्या को लेकर गुरुवार को एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने वसीम रिजवी के प्रस्ताव को नामजूंर करते हुए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के विवादित स्थल पर मस्जिद बनाने के प्रस्ताव का समर्थन किया है।

बता दें कि यह जानकारी शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता यासूब अब्बास ने दी है। सुलतानुरूल मदारिस में हुई बैठक में शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से इस फैसले को लिया गया है। शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता यासूब अब्बास ने कहा कि शिया बोर्ड मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ है। शिया बोर्ड का कहना है कि अयोध्या में विवादित जगह पर मस्जिद ही बननी चाहिए।

गौरतलब है कि शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने हाल ही में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) को चिट्ठी लिखकर कहा था कि हिंदू समाज के मंदिरों को तोड़कर बनाई गई सभी मस्जिदों को वापस किया जाए। इस चिट्ठी में उन्‍होंने अयोध्‍या की बाबरी मस्‍जिद समेत 9 मस्‍जिदों का जिक्र किया था।