मेरठ में मौत बनकर आया तूफान, धड़ाम... और सब खत्म, एक झटके में उजड़ गया पूरा परिवार!

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 06:12 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को तेज आंधी के दौरान एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 सदस्य मलबे में दब गए। पुलिस ने बताया कि हादसे में महिला और उसकी 9 महीने की बेटी की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य 3 सदस्य घायल हो गए।

PunjabKesari

आंधी के दौरान मकान की छत गिरने से मां-बेटी की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक (SHO) सुभाष चंद्र गौतम ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि मृतकों की पहचान अहमदनगर निवासी रुखसार (25) और उसकी बेटी माहिरा (9 माह) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि परिवार के घायल अन्य 3 सदस्यों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

PunjabKesari

देर रात तक बचाव एवं राहत कार्य जारी रहा
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घटना स्थल पर स्थित एक पड़ोसी की दीवार तेज आंधी के दौरान रुखसार के मकान की छत पर गिर गई, जिससे छत भरभरा कर ढह गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही लिसाड़ी गेट और लोहिया नगर थानों की पुलिस टीम तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक बचाव एवं राहत कार्य जारी रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static