बदायूं: ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर बाइक सवार मां-बेटे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2024 - 08:47 AM (IST)

बदायूं: ईंट भरी ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। मौत के बाद परिवार में चीत्कार मचा है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ ली है जबकि चालक भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Mother and son died after being crushed by a tractor-trolley, husband injured

सड़क पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने के चक्कर में दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर
थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव हरनाथपुर निवासी हरवंश पुत्र छोटे लाल रविवार को अपनी ससुराल थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव हथिनीभूड़ से अपनी पत्नी चार महीने की गर्भवती सीमा और तीन साल के बेटे दिव्यांश को लेकर अपने गांव लौट रहे थे। बाइक पर उनकी नानी भी बैठी थीं। दोपहर लगभग चार बजे कुंवरगांव क्षेत्र के गांव मढ़िया भांसी रोड पर सड़क पर खराब खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के चक्कर में विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आई दूसरी ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार चारों लोग सड़क पर जा गिरे। 



पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
सीमा और दिव्यांश ट्रैक्टर के पहिये से कुचल गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सीमा और दिव्यांश को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर उनके परिजन और ग्रामीण रोते-बिलखते पहुंचे। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली थाना परिसर में खड़ी कराई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static