मां को हुआ देवर से प्यार, दोनों ने रचाई शादी; बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा, फिर जो किया जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 03:12 PM (IST)

बागपत न्यूज: यूपी के बागपत से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक मां ने अपने देवर के साथ दूसरी शादी कर ली। दोनों के इस रिश्ते को महिला का बेटे बर्दाश्त नहीं कर सका। उसके मन में अपने चाचा के प्रति नफरत पैदा होती रही। लंबे समय से पनपती नफरत उसके दिल में इतनी बढ़ गई कि उसने एक खौफनाक कदम उठा लिया। उसने बदला लेने के लिए जो कांड किया उसे जानकर सबके होश उड़ जाएगे। 

जानिए क्या है मामला 
जानकारी के अनुसार, मोहसिन नाम के युवक ने अपनी मां की दूसरी शादी और उसके पति नफीस के प्रति सालों से गहरी नफरत पाली थी। नफीस रिश्ते में मोहसिन का चाचा लगता था। मोहसिन के लिए नफीस उसकी अम्मी का दूसरा पति था और वह इसे कभी स्वीकार नहीं कर सका। वो लंबे समय से मौके की फिराक में था। जैसे ही नफीस कब्रिस्तान में अपनी मां के जनाजे में पहुंचा, मोहसिन ने ईंटों से हमला कर उसे मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। 

नफीस को देखकर आग-बबूला हो गया था मोहसिन 
बताया जा रहा है कि मोहसिन अपनी मां शब्बो की दूसरी शादी से अंदर ही अंदर जल रहा था। वो उससे बहुत नफरत करता था। मोहसिन ने पहले ही घर में बता दिया था कि अगर नफीस आएगा तो वो उसे छोड़ेगा नहीं। जैसे ही नफीस कब्रिस्तान में अपनी मां के जनाजे में पहुंचा, मोहसिन ने ईंटों से हमला कर उसे मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने भी आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

static