नवजात को जंगल में छोड़ गई थी मां, राहगीर ने गोद में उठाकर कहा- भगवान का गिफ्ट है

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2017 - 01:56 PM (IST)

बहराइचः कहते है एक मां अपने बच्चे के लिए वरदान होती है, लेकिन इस दुनिया में कुछ एेसी भी कलयुगी मांए है जो मां होने के नाम पर कलंक है। एेसी ही एक मां की दरिंदगी की कहानी सामने आई है। ताजा मामले अनुसार बहराइच के मोतीपुर रेंज के खपरा वन चौकी के निकट जंगल में बीती दोपहर किसी महिला ने अपने नवजात बेटे को फेंक दिया।

ग्रामीण की पड़ी नवजात पर नजर
परन्तु भगवान की दया से जंगल से गुजर रहे एक राहगीर की नजर नवजात पर पड़ी। इस पर उसने जंगल में पड़े नवजात को अपना लिया और घर ले गया। फिलहाल नवजात पूरी तरह से स्वस्थ है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद नवजात को ग्रामीण को सौंप दिया

अपना कर कहा- भगवान का है गिफ्ट
अब तक की जानकारी के मुताबिक नवजात को किसी महिला ने जन्म के बाद फेंक दिया था। नवजात जंगल में पड़ा रो रहा था, उसके आसपास बंदर मंडरा रहे थे। तभी तेजी की नजर रो रहे नवजात पर पड़ी। नवजात बेटा था। उसने साइकिल रोक कर नवजात को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। तेजी ने बताया कि उसके यहां 3 पुत्रियां हैं। पुत्र नहीं है। ऐसे में भगवान का गिफ्ट मानकर वह उसे पालकर पढ़ाएगा।

UP News की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-