कमबख्त इश्कः 6 बच्चों की मां को भतीजे से हुआ प्यार; इलाज के बहाने हुई फरार, फिर हुआ ये..
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 08:11 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है। जहां एक 6 बच्चों की मां अपनी से आधी उम्र के भतीजे के साथ फरार हो गई। हालांकि परिजनों ने दोनों को दिल्ली से पकड़ कर कोतवाली लेकर आए और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। कई घंटे तक कोतवाली में हंगामा काटा फिर समझने के बाद फिर परिजन महिला को घर लेकर गए।
इलाज कराने के बहाने दिल्ली भाग गए दोनों
पूरा मामला जनपद महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुडेरा गांव का है। जहां एक 45 वर्षीय महिला का बहपुर गांव के रहने वाले पारिवारिक भतीजे से इश्क हो गया। दोनों के बीच बातें शुरू हुई और यह बातचीत प्यार में तब्दील हो गई। इसके बाद दोनों इलाज कराने के बहाने दिल्ली भाग गए। दोनों रिश्ते में बुआ-भतीजा लगते हैं। परिजनों ने तलाश किया और 2 दिन पहले दिल्ली जाकर दोनों को घर लेकर पहुंचे। जहां पर रिश्तेदारों ने दोनों को काफी समझाया, लेकिन प्रेमी-प्रेमिका ने किसी की एक न सुनी। इसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया।
थाने में काफी देर तक हुआ हंगामा
भतीजे को परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया। जिसका महिला ने विरोध किया, जिसको लेकर थाने में काफी देर तक हंगामा होता रहा। हालांकि कई घंटे के बाद महिला परिजनों के समझाने पर घर जाने को राजी हुई।