कानपुर: तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई फरार, शादी के 20 सालों बाद दूसरे आदमी पर आया दिल
punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 08:37 AM (IST)

कानपुर(अंबरीश त्रिपाठी): मां (Mother) ये वो शब्द है जिसका कोई अंत नहीं है। मां जो हमें कभी रोने नहीं देती, चोट हमें लगती है तो दर्द (Pain) उसे होता है। फिर चाहे वह इंसान हो या बेजुबान, मां अपने बच्चों के खातिर कुछ भी कर सकती है। लेकिन कानपुर (Kanpur) में एक ऐसी कलयुगी मां देखने को मिली जिसने मां शब्द को ही कलंकित कर दिया। ताजा मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर जिले में सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई फरार
जानकारी के मुताबिक, पनकी थाना अंतर्गत कटरा इलाके में रहने वाली तीन नाबालिग बच्चियां अपने पिता सुनील कुमार के साथ पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंची।। ये बच्चियां हाथों में तख्तियां लिए थी। जिसमें लिखा था कि, "मुझे मेरी मां से बचाओ नहीं तो वह अपने प्रेमी से साथ मिलकर हमे बेच डालेंगी" बच्चों को इस तरह से रोता देख एक बार के लिए तो पुलिस कमिश्नर भी भावुक हो गए।
शादी के 20 सालों बाद दूसरे आदमी पर आया दिल
दरअसल सुशील कुमार का विवाह साल 2002 में चकेरी में रहने वाली सरिता के साथ हुआ था। इस दौरान उनकी तीन बेटियां भी पैदा हुई। सबसे बड़ी बेटी की उम्र 15 साल है जबकि, सबसे छोटी बेटी 3 साल की। सब कुछ ठीक चल रहा था कि तभी इन पति-पत्नी के बीच में कोमल प्रजापति नाम के युवक की एंट्री हुई। अब कोमल और सरिता के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद मौका पाकर सरिता दो साल पहले अपनी तीनों बेटियों और पति को छोड़कर अपने आशिक के साथ फरार हो गई।
कलयुगी मां ने अपने नाजायज प्यार की खातिर बच्चों को छोड़ा
आपको बता दें कि यही नहीं महिला ने अपने ही पति पर फर्जी मुकदमे भी दर्ज करवा दिए हैं। अब पीड़ित बच्चियां अपनी मां के वापस आने का इंतज़ार कर रही है। वहीं पुलिस कमिश्नर पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों जांच सौप दी है। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात

Importance of Water in Pooja Room: शुभ है पूजा घर में जल रखना, जानें क्या कहते हैं शास्त्र