मऊ: सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर रचाई शादी, 13 लोग हुए शामिल

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 09:13 PM (IST)

मऊ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए लॉकडाउन का तीसरा चरण देश में लागू कर दिया गया है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने कुछ छूट दी है। जिन जिलों में छूट मिली है वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर जनता अपना काम कर सकती है। ऐसे में लोग शोसल डिस्टेंसिंग को अपना कर रीत-रिवाज से शादी कर रहे है। ऐसा ही मऊ में देखने को मिला जहां पर मात्र शादी में 13 लोग ही शामिल हुए थे।

बता दें कि नगर के मुन्शीपुरा मुहल्लें में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच शादी सम्पन्न हुआ। विवाह में वर और कन्या पक्ष की तरह से बहुत की कम संख्या में लोग शामिल हुए। कन्या पक्ष के लोग आजमगढ़ से वर पक्ष के घर आए। लॉकडाउन के नियम का पालन करते हुए शादी संपन्न कराई गयी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुन्शीपुरा निवासी स्व. प्रेमकुमार पांडेय के पुत्र सर्वेश पांडेय शिक्षक है। इनकी शादी आजमगढ़ जिले के महराजगंज बाजार निवासी शारदा पांडेय की पुत्री शिप्रा से तय हुई थी। जिसके बाद तय तारीख पर सोशल डिस्टेंसिंग के बीच शादी हुई। इस दौरान वर और कन्या सहित शादी में उपस्थित सभी लोग मास्क का प्रयोग किया।

Edited By

Ramkesh