टेक्सटाइल पार्क की स्थापना को लेकर MOU हुआ साइन, लखनऊ और हरदोई में 1000 एकड़ में बनेगा पार्क

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 12:31 PM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पी.एम. मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना होने जा रही है। पी.एम. मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार के मध्य सम्पादित होने वाले एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर कार्यक्रम लोक भवन सभागार में आयोजित किया गया है। आज यानी 18 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय वस्त्र, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में MOU साइन हुआ है। यह पार्क लखनऊ-हरदोई में 1000 एकड़ में बनेगा।

यह भी पढ़ेंः यूपी पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में शुरू की ताबड़तोड़ छापेमारी, अबकी बार बच पाना मश्किल!

यह भी पढ़ेंः Road Accident: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो ट्रैवलर को मारी भीषण टक्कर,  2 लोगों की मौत 10 घायल

1,000 एकड़ में विस्तृत होगी टेक्सटाइल पार्क
बता दें कि, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा वस्त्र, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, भारत सरकार पीयूष गोयल 18 अप्रैल 2023 को यहां लोक भवन सभागार में पी0एम0 मेगा एकीकृत वस्त्र एवं परिधान (पी0एम0 मित्र) योजना के अन्तर्गत जनपद लखनऊ एवं हरदोई में 1,000 एकड़ में विस्तृत टेक्सटाइल पार्क की स्थापना हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार के मध्य सम्पादित होने वाले अनुबन्ध-पत्र (एम0ओ0यू0) पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

यह भी पढ़ेंः UP Weather Alert: प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भयंकर गर्मी के साथ चलेगी गर्म हवाएं, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

यह भी पढ़ेंः सपा नेता गुलशन यादव सहित 6 लोगों पर लूट और मारपीट का केस दर्ज, राजा भैया के खिलाफ लड़ चुके हैं विधानसभा का चुनाव

PM मोदी के नेतृत्व में होगी स्थापना  
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जा रही है। यह पार्क राज्य के कपड़ा उद्योग को नई पहचान देने के साथ-साथ करोड़ों रुपये की निवेश सम्भावनाओं और लाखों रोजगारों के सृजन का कारक बनेगा। इस पार्क को विकसित करने में केंद्र सरकार मदद करेंगी। 

Content Editor

Pooja Gill