पुलिस की नौकरी पाने के लिए युवक ने चली ये चाल, सच सामने आने पर अधिकारी भी हुए हैरान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 01:44 PM (IST)

मेरठः सरकारी नौकरी पाने के लिए हर कोई बेताब रहता है, लेकिन कई बार लोगों का यह जुनून किस कदर बढ़ जाता है उसका अंदाजा इस खबर से लगाया जा सकता हैं। दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती के दौरान एक  अभ्यर्थी नकली अंगुली लगाकार मेडिकल कराने पहुंच गया।

पुलिस लाइन में सिपाही और एसआई भर्ती के लिए मेडिकल प्रक्रिया चल रही है। सिपाही भर्ती के लिए मेडिकल में 7 डॉक्टरों का पैनल है जबकि एसआई भर्ती के लिए भी 7 डॉक्टरों का दूसरा पैनल है। इस मेडिकल प्रक्रिया में परीक्षितगढ़ के पसवाड़ा निवासी मोहित मंगलवार को मेडिकल के लिए पहुंचा।

इस दौरान जैसे ही डॉक्टरों ने युवक का बांया हाथ चैक किया तो उसकी एक अंगुली पर टेप चिपकी हुई थी। डॉक्टरों ने पूछा कि अंगुली में क्या हुआ। इसके बाद युवक ने बताया कि इस अंगुली में चोट लगी हुई, इसी के कारण टेप चिपकी हुई है। डॉक्टरों को शक होने पर उन्होंने टेप को उतरवाकर चेक किया तो युवक की चाल का सबके सामने पर्दाफाश हो गया। युवक की इस चाल से अधिकारी भी हैरान हो गए। फिलहाल पुलिस ने युवक को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static