मऊ: 75 हजार किसानों को ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ योजना का मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 12:46 PM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 75 हजार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का जल्द ही लाभ मिलेगा। हालांकि कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में यूनियन बैंक द्वारा किसानों को क्रेडिट कार्ड योजना लाभ दिया जायेगा। इस दौरान यूनियन बैंक किसानों को 1 लाख 60 हजार का लोन भी देने जा रही है। वहीं इस लोन पर एक साल में 3 प्रतिशत ब्याज दर में छूट दी जाएगी।
PunjabKesari
बता दें कि इस मामले में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा। साथ ही जगह-जगह यूनियन बैंक द्वारा कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा। जिले में लगभग 75 हजार किसान इस लाभ से वंचित है। सबसे पहले वंचित 75 हजार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जायेगा ताकि किसान बढ़िया तरीके से खेती कर सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static