मऊ: CMO ने सबसे पहले लगवाया कोरोना वैक्सीन का टीका, आज 400 लोगों का होगा टीकाकरण

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 12:33 PM (IST)

मऊ: कोविड-19 का आज से पूरे देश में टीकाकरण का शुभारंभ हुआ है। जिसमें मऊ जनपद की बात करें तो चार केंद्रों पर कोविड -19 का टीकाकरण लगाया जा रहा है।जिसमें आज पूरे जनपद में 400 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है। वहीं महिला जिला अस्पताल में सीएमओ सतीश चंद्र सिंह ने टीका लगाकर शुभारंभ किया है। साथ ही सीएमओ सतीश चंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि कोविड 19 का टीका जरूर लगवाएं।

वहीं इस मामले में सीएमओ सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि आज कोरोना टीकारण का शुभारंभ हुआ है। जिसमें हमने पहले टीका लगवाया है। साथ ही कहा कि आज 400 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होना है। जिसमे जनपद में 4 स्थानों पर केंद्र बनाया गया है। वहीं जिला अस्पताल महिला जिला अस्पताल ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व फातिमा अस्पताल में लगवाया जाएगा।

Tamanna Bhardwaj