नवनिर्वाचित सांसद प्रवीण निषाद का गोरखपुर में हुआ स्वागत, गोरखनाथ मंदिर पर जाकर की पूजा अर्चना

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 05:26 PM (IST)

गोरखपुरः गोरखपुर बीजेपी और सीएम योगी आदित्‍यनाथ का गढ़ माना जाता है, लेकिन बीजेपी का ये किला सपा ने बसपा के समर्थन से धवस्‍त कर दिया। बीजेपी उपचुनाव में गोरखपुर लोकसभा सीट हार गई। इसका सबसे ज्‍यादा असर सीएम योगी की साख पर पढ़ा। गोरखपुर सीट से 5 बार सांसद रह चुके योगी की जगह अब सपा के प्रवीण निषाद ने ले ली है। 

प्रवीण निषाद जीत के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे। यहां उनका सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ शहर में यात्रा निकाली। यात्रा निकालने के बाद निषाद ने गोरखपुर शहर के गोलघर गोरखनाथ मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना की। वहीं पत्रकारों से बात करने पर उन्होंने कहा कि जनता ने हमें चुनाव जिताकर संसद भवन तक पहुंचाया है तो मैं उस जनता की उम्मीदों पर पूरा खरा उतरूगां। 

Punjab Kesari