सांसद रवि किशन की पदधिकारियों से भोजपुरी में अपील- "हम हई आप लोग चिंता ना करीं"

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 04:30 PM (IST)

गोरखपुरः कोरोना से जंग ने पूरी दुनिया को एक जैसा कर दिया है। कोरोना से बचाव के लिए नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार एवं बीजेपी सांसद रवि किशन ने अपनी गोरखपुर की जनता से दूर होते हुए भी लोगों से चिंता ना करने की अपील की है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रवि किशन ने पदधिकारियों से कहा कि हमसे जितना हो सकेगा हम करेंगे। उन्होंने भोजपुरी अंदाज में कहा कि हम हई आपलोग चिंता ना करीं। दरअसल, रवि किशान ने गोरखपुर के क्षेत्रीय और जिला पदाधिकारियों के साथ कोरोना से संबंधित कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की और कार्यकर्ताओं की बाते भी सुनी। 

गौरतलब है कि बीते दिनों आअपने संसदीय क्षेत्र में ना होते हुए भी सांसद रवि किशन ने गोरखपुर क्षेत्र के लोगों से अपना वीडियो जारी कर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का अनुरोध किया था। कोरोना से जंग में रविकिशन ने पहले ही ये पेशकश की थी कि प्रधनमंत्री चाहे तो मेरा 5 साल का वेतन ले लें।

Tamanna Bhardwaj