सांसद ने गांवों में भेजी एक करोड़ 15 लाख की दवाएं व मेडिकल उपकरण

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 06:58 PM (IST)

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी-ललितपुर सांसद व प़ं विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास के प्रमुख अनुराग शर्मा ने कोरोना महामारी काल में अपने संसदीय क्षेत्रों के गावों में मरीजों की मदद के लिए एक करोड़ 15 लाख रुपये कीमत के मेडिकल उपकरण, दवाएं और काढ़ा आदि नि:शुल्क वितरण के लिए शुक्रवार को भेजे। यहां सकिर्ट हाउस से सेवा रथ को जिलाधिकारी समेत जिलाध्यक्षों की मौजूदगी में सांसद ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया।

 सेवा रथ को रवाना करते  शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना मरीजों के इलाज के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं फिर भी जो कमी सामने आ रही है उसे देखते हुए न्यास ने 200 गांवों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बाय पाइप मशीन, पल्स आक्सीमीटर, आयुष काढ़ा आदि बांटने का अभियान शुरू किया है। शुरुआत में 11 बाई-पाइप मशीन, 10 लीटर क्षमता के 10 कंसंट्रेटर, 200 ऑक्सीमीटर, बैद्यनाथ निर्मित 30 हजार बोतल काढ़ा वितरित किया। सांसद ने बताया इसके साथ ही रानीपुर व महरौनी में सांसद निधि से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रस्ताव बनाया गया है। ब्लैक फंगस रोग के इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए पिछले दो माह में इस इंजेक्शन की खरीद का ब्यौरा ड्रग इंस्पेक्टर से मांगा गया है। उन्होंने सरकार से बीएएमएस चिकित्सकों का उपयोग इस महामारी के दौर में करने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष ग्रामीण जमुना कुशवाहा, अभिनव गौड़, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static