फतेहपुर की गीतांजलि बनी मिसेज इंडिया क्वीन, 20 सुंदरियों को हराकर जीता खिताब

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 09:34 AM (IST)

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की रहने वाली गीतांजलि सिंह मिसेज इंडिया क्वीन 2017 बन गई हैं। दरअसल आरजे फैशन फिएस्टा और बालाजी मीडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के 4 चरण आयोजित किए गए थे। जिसमें नई दिल्ली में हुए फाइनल में गीतांजलि ने देश भर से आई 20 प्रतिभागियों के बीच शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं गीतांजलि की इस जीत के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

बता दें कि गीतांजलि ने मिसेज इंडिया क्वीन 2017 के साथ ही स्टाइल आइकॉन दिवा-2017 का खिताब भी अपने नाम किया है। गीतांजलि इसके अलावा ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया के टॉप 10 में भी चुनी जा चुकी हैं। गीतांजलि पिछले साल मिसेज यूपी 2016 भी रह चुकी हैं। बेटी की इस कामयाबी पर पिता और परिवार के अन्य सदस्य खुशी से गदगद हैं।

गीतांजलि की बड़ी बहन देवांजलि दोनों पैरों से दिव्यांग हैं और सरकारी टीचर हैं। गीतांजलि का विवाह वर्ष 2002 में हुआ था। गीतांजलि की एक 9 साल की बेटी भी है, 5 भाई-बहनों में तीसरे नंबर की गीतांजलि की हाई क्वालीफाई होने के बावजूद उन्होंने नौकरी करने के बजाए बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया।