40 जवानों की शहादत पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी, कहा- नहीं बचेंगे ''स्पांसर'' वेट एंड वाच

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 03:08 PM (IST)

लखनऊः पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद से पूरे देश का माहौल गमगीन है। जिसके चलते सभी दलों के दिग्गज राजनेताओं ने इस घटना की निंदा की है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार ने आतंकवाद की कमर तोड़ी है। ये शैतानी हरकत जो पुलवामा में हुई है वो अक्षम है। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि एक भी गुनाहगार और रक्षक नहीं बचेंगे, वहीं 'स्पांसर' पर भी सरकार की नजर है, वेट एंड वाच।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों में कम्पटीशन चल रहा है। जिसका नतीजा है नवजोत सिंह सिद्धू का बयान देख लीजिए। नकवी ने कहा कि इस मौके पर कांग्रेस नेताओं को सयंमित होकर बयान देना चाहिये।

Tamanna Bhardwaj