मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह ने पर्चा लिया वापस,  मुहम्मदाबाद सीट से उनके बेटे शोएब लड़ेंगे चुनाव

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 07:55 PM (IST)

गाजीपुर: गाजीपुर की मुहम्मदाबाद सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह ने अपना पर्चा वापस ले लिया है।  उनकी जगह उनके बेटे शोएब अंसारी मन्नू मोहम्मदाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि पहले इसी सीट से सिबगतुल्लाह अंसारी के चुनाव लड़ने की चर्चा थी। लेकिन नामांकन की अंतिम तारीख पर उनके बेटे शोएब अंसारी मन्नू ने नामांकन कराया। वहीं जिले में राजनीतिक फेरबदल की जानकारी सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने दी। उन्होंने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मन्नू अंसारी को नामांकन की स्वीकृति दे दी है। अंतिम दिन मुहम्मदाबाद विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रुप में शोएब उर्फ मन्नू अंसारी नामांकन कराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static