मुख्तार अंसारी का पत्ता साफ! मायावती ने किसी भी बाहुबली या माफिया को टिकट न देने का किया फैसला

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 11:53 AM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Bahubali MLA Mukhtar Ansari) से किनारा करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly elections) में उन्हें मऊ सीट (Mau Seat) से टिकट (Ticket) न देने का फैसला किया है। उनके स्थान पर पार्टी अध्यक्ष भीम राजभर (Bhim Rajbhar) चुनाव लड़ेंगे। बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) ने शुक्रवार को ट्वीट (Tweet) किया, ‘‘बसपा का अगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा आम चुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए। इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट (Mau assembly seat) से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि बसपा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भीम राजभर का नाम तय किया गया है।'' 

गौरतलब है कि अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद है। उन्होंने कहा, ‘‘जनता की कसौटी व उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के प्रयासों के तहत ही लिए गए इस निर्णय के फलस्वरूप पार्टी प्रभारियों से अपील है कि वे पार्टी उम्मीदवारों का चयन करते समय इस बात का खास ध्यान रखें ताकि सरकार बनने पर ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने में कोई भी दिक्कत न हो।'' 

बसपा का संकल्प 'कानून द्वारा कानून का राज'- मायावती
मायावती ने कहा, ‘‘बसपा का संकल्प 'कानून द्वारा कानून का राज' के साथ ही उत्तर प्रदेश की तस्वीर को भी अब बदल देने का है ताकि प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि बच्चा-बच्चा कहे कि सरकार हो तो बहनजी की 'सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय' जैसी तथा बसपा जो कहती है वह करके भी दिखाती है, यही पार्टी की सही पहचान भी है।'' 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj