मुख्तार अंसारी के बेटे ने जेल में की मुलाकात, कहा- 2022 में सरकार का होगा खेल खत्म
punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 06:47 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश की बांदा जिला मंडल कारागार में बंद कुख्यात माफिया डॉन विधायक मुख्तार अंसारी से मिलने आज मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे बांदा पहुंचे। मुख्तार अंसारी से मुलाकात करके बाहर निकले बड़े बेटे ने सरकार पर हमला बोला है, कहा 22 के चुनाव में इस सरकार का खेल खत्म होगा। उसके बाद सरकार को इसका जवाब दिया जाएगा ।
बता दें कि योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी पर सख्त रुख अपनाते हुए पंजाब की रोड़ जेल कानूनी लड़ाई के बाद बांदा मंडल कारागार में शिफ्ट कराया है। आज उससे मिलने के लिए मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे बांदा मंडल कारागार पहुंचे थे ।मुलाकात करके बाहर निकलने के बाद मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने कहा कि मौजूदा सरकार दमनकारी नीति अपना रही है। अंसारी परिवार के साथ ज्यादती की जा रही है यह चीज अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी। दमनकारी नीति वाली सरकार का विधानसभा चुनाव 2022 में खेल खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार का हनन किया जा रहा है एक जनप्रतिनिधि के साथ बर्बरता की जा रही है। हम न्यायालय में सब लिखकर दे रहे हैं आने वाले समय में जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा भारत के संविधान पर और लोकतंत्र पर मुझे पूरा भरोसा है। आने वाले समय में न्याय मिलेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

ENG v IND : तेंदुलकर ने रूट-बेयरस्टो की तारीफ में कही ये बात, जाफर बोले- प्रशंसा काफी नहीं!

दूसरे देशों पर हमले के लिए अफगानिस्तान की धरती का नहीं होने दिया जाएगा इस्तेमाल : तालिबान नेता