अब मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा भी मोस्ट वांटेड, सिर पर रखा गया ₹50 हजार का इनाम... हाई अलर्ट पर गाजीपुर पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 09:16 AM (IST)

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर पुलिस ने जिले के 29 कुख्यात इनामी अपराधियों की एक नई सूची जारी की है, जिसमें माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी का नाम सबसे ऊपर है। कई वर्षों से फरार चल रहीं अफशा को गाजीपुर और मऊ पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर रखा है, और दोनों ही जिलों में उसके ऊपर ₹50,000-₹50,000 का इनाम घोषित किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए 15 दिन का विशेष अभियान शुरू किया है। इस दौरान इनामी बदमाशों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। SWAT और सर्विलांस टीमों को दिन-रात अलर्ट पर रखा गया है, और पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया है और आम लोगों से सहयोग की अपील की है। पुलिस का कहना है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और इनाम की राशि भी उन्हें दी जाएगी।

अफशा अंसारी का नाम क्यों बना सुर्खियों में?
आपको बता दें कि अफशा अंसारी ना सिर्फ मुख्तार अंसारी की पत्नी हैं, बल्कि उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है। दिलचस्प बात यह है कि 28 मार्च, 2024 को मुख्तार अंसारी की मौत के समय भी अफशा सामने नहीं आईं, जिससे उनकी लोकेशन और मंशा को लेकर और भी सवाल खड़े हो गए। अब पुलिस ने उन्हें सबसे वांछित अपराधी के तौर पर चिन्हित कर लिया है।

इनामी अपराधियों की पूरी लिस्ट
इस सूची में अफशा के अलावा जिन अपराधियों पर ₹50,000 का इनाम घोषित है, वे हैं- अंकित राय, प्रहलाद गोंड, और करमेश गोंड। वहीं 25,000 के इनामी बदमाशों में शामिल हैं: सोनू मुसहर, बबलू पटवा, छोटे लाल, विभाष पाण्डेय, बिट्टू किन्नर, विशाल पासी, मोहम्मद इमरान, शहजाद खान, और कई अन्य।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static