मुख्तार अंसारी एंबुलेंस विवाद पर बोले पंजाब के जेल मंत्री- 'जेल के बाहर हमारी जिम्मेदारी नहीं'

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 01:29 PM (IST)

लखनऊ: मुख्तार अंसारी को जिस एंबुलेंस में कोर्ट में पेश किया गया, उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एंबुलेंस रजिस्‍टर्ड बाराबंकी जिले में है, लेकिन अब यह एंबुलेंस पंजीकृत ही नहीं है। मतलब कि उसकी मियाद समाप्‍त हो चुकी है। इतना ही नहीं एंबुलेंस पर जिस अस्पताल का नाम लिखा है, वो भी फर्जी पाया गया है। इस विवाद पर पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने प्रतिक्रिया दी है।

रंधावा ने बताया कि उनकी जिम्मेवारी जेल के अंदर है। पुलिस जेल से बाहर उसे कौन सी गाड़ी में लेकर जाती है, यह देखना जेल विभाग का काम नहीं है। जेल के अंदर की पूरी जिम्मेवारी जेल विभाग की है। पंजाब के जेल मंत्री ने कहा कि मुख्तार अंसारी को कौन सी गाड़ी में क्यों ले जाया गया इसका जवाब पुलिस ही दे सकती है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj