मुख्तार अंसारी की जल्द होगी यूपी वापसी, कल बांदा से पंजाब के लिए रवाना होगी स्पेशल टीम

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 07:58 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ विधानसभा क्षेत्र से बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी जल्द ही यूपी की जेल में होंगे। अंसारी को पंजाब से यूपी की बांदा जेल शिफ्ट करने की कवायद तेज हो गई है। वहीं आईजी चित्रकूट के सत्यनारायण ने बताया कि मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल से वापस लाने के लिए यूपी पुलिस की स्पेशल टीम सोमवार को भेजी जाएगी। 8 अप्रैल से पहले अंसारी को बांदा जेल में शिफ्ट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मुख्तार को विशेष सुरक्षा के बीच रोपड़ से बांदा लाया जाएगा। साथ ही बांदा मण्डल कारागार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई गई। जेल में आने जाने वाले लोगों के साथ ही जेल में आने वाले अपराधियों पर भी नजर रखी जायेगी।

बता दें कि गैंगेस्टर मुख्तार अंसारी काफी दिनों से पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है। जिसे यूपी की जेल में लाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार और पंजाब की कैप्टन सरकार के बीच तकरार चल रही थी। जिसके बाद योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। काफी खींचातानी के बीच 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने अंसारी को यूपी की जेल में शिफ्ट करने का पंजाब सरकार को आदेश दिया था। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार को दो सप्ताह में यूपी भेजने का निर्देश दिया था।   

Content Writer

Umakant yadav