UP: नये DGP के रूप में मुकुल गोयल को मिली तैनाती, देर शाम प्रेस विज्ञप्ति हुई जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 09:17 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नए डीजीपी के रूप में मुकुल गोयल को देर शाम को नियुक्त कर दिया गया है। संघ लोक सेवा आयोग की आज दिल्ली में बैठक हुई थी इसके बाद ही योगी सरकार से मुकुल गोयल ने मुलाकात की थी। इससे आशंका जताई जा रही थी जल्द ही इस बारे में फैसला सरकार कर लेगी। परंतु आज देर शाम तक इसकी प्रेसविज्ञप्ति हुई जारी कर दी गई है। 
PunjabKesari
 बता दें कि बैठक में उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक पद के लिए तीन वरिष्ठतम आईपीएस अफ़सरों के नाम पर हुआ विचार किया गया। यूपी पुलिस के मुखिया के लिए अब इन्हीं तीन आईपीएस अफ़सरों के नाम पर विचार 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी नासिर कमाल, 1987 बैच के मुकुल गोयल और डॉ आर पी सिंह का पैनल मुकुल गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाक़ात।  फिलहाल  मुकुल गोयल के नाम पर सहमति बन गई है।  इस वक्त मुकुल गोयल केंद्र में बीएसएफ में एडीजी है। हालांकि उनसे वरिष्ठ अधिकारियों में नासिर कमाल और सुजान वीर सिंह का नाम भी शामिल था । परंतु नये डीजीपी मुकुल गोयल की अधिकारिक घोषणा कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static