मुलायम-अखिलेश की बढ़ी मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति मामला फिर पहुंचा SC

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 02:54 PM (IST)

लखनऊः आय से अधिक संपत्ति मामले में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, एक बार फिर यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

वकील विश्वनाथ चतुर्वेदी ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर मांग की है कि सीबीआई को मुलायम, अखिलेश व प्रतीक यादव की संपत्तियों की जांच की रिपोर्ट अदालत में रखने का निर्देश दिया जाए। याचिका में कहा गया है कि इस मामले की जांच पूरी होने पर पाया गया था कि यादव परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है।

किस-किस पर लगाए थे आरोप
याचिकाकर्त्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, डिंपल यादव और मुलायम के दूसरे बेटे प्रतीक यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाया था। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने डिंपल यादव को इससे अलग कर दिया था, क्योंकि उस समय डिंपल सार्वजनिक पद पर नहीं थीं।

 

Deepika Rajput