मुलायम ब्रिगेड का ऐलान सिर्फ अमर ही नहीं, निपटेंगे छोटे बाहरी भी
punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2016 - 08:24 PM (IST)
आगरा(गौरव): उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनैतिक परिवार में चल रहा विवाद फिलहाल मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बीटो पावर का प्रयोग कर भले ही थाम दिया है लेकिन अभी इसके साइट इफेक्ट होना बाकी हैं। यादव परिवार का सतह पर आया विवाद कई लोगों की बलि लेगा। इस प्रकरण के दौरान अखिलेश खेमे से कोई भी खुल कर सामने न आया हो लेकिन शिवपाल खेमे के कई लोग खुल कर सामने आए। इनमें से कई लोग ऐसे हैं जो अब तक अखिलेश के गुड फेथ में थे लेकिन गुरुवार रात की नारेबाजी के बाद ऐसे लोगों की समाजवादी पार्टी में मुश्किलें बढऩे वाली हैं।
यादव परिवार में मुलायम की बिना अनुमति के किसी और को बयान देने की मनाही हो गई। मुलायम के गांव में भी ऐसा संदेश आ चुका है। इसलिए मुलायम परिवार के अन्य सदस्य कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। फिर भी नाम न छापने की शर्त पर यादव परिवार के बेहद अहम सदस्य ने मीडिया को बताया है कि शिवपाल-अखिलेश के बीच दूरी बड़ाने की कोशिश करने वालों को चिन्हित कर लिया गया है, अब दोबारा इन लोगों को ऐसा करने का मौका नहीं दिया जाएगा। मुलायम परिवार के सदस्य कहते हैं कि ऐसे लोगों के इलाज के लिए नेता जी (मुलायम सिंह), रामगोपाल, शिवपाल या अखिलेश की जरूरत नहीं पढ़ेगी बल्कि परिवार के युवा सदस्य ही इनके लिए काफी हैं। इस संबंध में एक राय बना ली गई है।

