मुलायम, अखिलेश बंगले छोड़कर पहुंचे सरकारी गेस्ट हाऊस

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 06:23 PM (IST)

लखनऊः सरकारी बंगले खाली करने के अंतिम दिन के कुछ घंटे पहले आज पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव यहां वीवीआईपी गेस्ट हाऊस में रहने चले गये। वीवीआईपी गेस्ट हाऊस के प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि‘‘मुलायम सिंह कल रात वीवीआईपी गेस्ट हाऊस आ गये थे और उन्होंने रात यही गुजारी थी जबकि अखिलेश, उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव और तीन बच्चे आज दोपहर गेस्ट हाऊस पहुंच गए। इन तीनों को एक-एक सुइट बुक किया गया है। इन सभी सुइट में दो-दो कमरे जुड़े होते है।

अधिकारियों ने कहा कि नियमों के अनुसार किसी को भी एक सुइट तीन दिन के लिये बुक होता है उसके बाद उसे फिर से कमरा बुक कराना होता है। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने पिछली सात मई को पूर्व मुख्यमंत्रियों को यह कहते हुए अपने सरकारी बंगले खाली करने का आदेश दिया था, कि पद से हटने के बाद वे सरकारी आवास में नहीं रह सकते। इसके बाद राज्य सम्पत्ति विभाग ने छह पूर्व मुख्यमंत्रियों- नारायण दत्त तिवारी, मुलायम सिंह यादव, कल्याण सिंह, मायावती, राजनाथ सिंह और अखिलेश यादव को अपने सरकारी बंगले खाली करने का नोटिस दिया था।

मुलायम अखिलेश वीवीआईपी गेस्ट हाऊस में आ गए हैं जबकि नारायण दत्त तिवारी बीमार हैं और उनकी पत्नी ने बंगला खाली करने के लिए राज्य सम्पत्ति विभाग से यह कहते हुए कुछ और वक्त मांगा है कि उनके पति अपनी जिंदगी के आखिरी लम्हें जी रहे हैं।  पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने मॉल एवेन्यू स्थित अपना सरकारी बंगला अभी खाली नहीं किया है। उनके आवास के बाहर ‘पंडित नारायण दत्त तिवारी सर्वजन विकास फाउंडेशन’ का बोर्ड लग गया है। माना जा रहा है कि यह बंगला बचाने की कवायद के तहत किया जा रहा है। बसपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के अपने सरकारी आवास 13-मॉल एवेन्यू को पार्टी संस्थापक कांशी राम का स्मारक बताये जाने से एक नया पेंच फंस गया था। हालांकि सम्पत्ति विभाग ने उनके इस दावे को निरस्त करते हुए कहा था कि मायावती ने 6-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित जो आवास खाली किया है, उस पर उनका अवैध कब्जा था। 

राज्य सम्पत्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘भाषा’ को बताया कि मायावती को पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से 13-ए मॉल एवेन्यू बंगला आबंटित किया गया था, वहीं 6-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग बंगले पर उनका अवैध कब्जा था, जिसे अब उन्होंने खाली किया है। उन्हें उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार मॉल एवेन्यू का बंगला खाली करना होगा। 

मालूम हो कि मायावती ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन का दावा करते हुए 6-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग बंगला खाली कर दिया था। दूसरी ओर, बसपा का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मायावती को 13ए-मॉल एवेन्यू वाला बंगला खाली करने का नोटिस भेजा, जबकि उन्हें लाल बहादुर शास्त्री मार्ग वाला आवास खाली करने का नोटिस भेजा जाना चाहिए था, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें यही बंगला आबंटित किया गया था।     

 

Ruby