मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने किया ध्वजारोहण, प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

punjabkesari.in Sunday, Aug 15, 2021 - 03:42 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की नेता मुलायम सिंह की बहू अपर्णा बिष्ट यादव ने प्रदेशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश को आजाद कराने में शहीदों ने अपना सर्वस्व निछावर किया है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि हम स्वाधीनता के महत्व को सदैव याद रखें और संविधान में प्रदत्त आधारभूत अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति भी सजग रहें। इस दौरान देशभक्ति पर आधारित गीतों का आयोजन भी हुआ और उपस्थित बच्चों एवं लोगों को मिष्ठान इत्यादि भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में  समाजवादी पार्टी की नेता मुलायम सिंह की बहू अपर्णा बिष्ट यादव के साथ साथ युवा नेता मोहित गुप्ता व स्थानीय लोग भी रहे मौजूद ।

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर वर्ष मवैया चौराहे पर परंपरागत ढंग से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह की बहू अपर्णा बिष्ट यादव ने ध्वजारोहण किया।  वहीं अखिलेश ने भाजपा पर तंज कसते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, भारत की पहचान को खत्म करने की कोशिश हो रही है। कुछ लोग पुरानी बातों में उलझाना चाहते हैं। जनता से जुड़ा कोई वायदा पूरा नहीं किया। हम जातीय जनगणना चाहते हैं। आज देश चाहता है कि जातीय जनगणना हो। ताकि योजनाओं का लाभ आबादी के लिहाज से मिल सके। लोगों को कोरोना काल में बेहाल छोड़ दिया गया।नौजवानों की संख्या ज्यादा है ऐसे में उनके हाथों में रोजगार होना चाहिए, 7 सांल से सत्ता में बैठी सरकार उलझाए बैठी है। सीमाओं पर सरकार ठीक से काम नहीं कर पा रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static