मायावती से चुनाव प्रचार नहीं करवाना चाहते मुलायम सिंह, 19 अप्रैल को मैनपुरी में होनी है रैली

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 02:28 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा और रालोद गठबंधन के बाद मायावती और अखिलेश संयुक्त रैलिया करेंगे। हाल ही में खबर सामने आई है कि बसपा प्रमुख मायावती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए 19 अप्रैल को मैनपुरी में प्रचार करेगीं और उनके लिए वोट मांगेगी। वहीं अब खबरें सामने आ रही है कि मुलायम इस बात से खफा हैं। मायावती मैनपुरी के प्रत्याशी के तौर पर मुलायम के लिए वोट मांगे यह उन्हें नागवार गुजरा है।

गठबंधन की इन संयुक्त रैलियों से यह संदेश देने का प्रयास किया जाएगा कि इसमें शामिल दलों के कार्यकर्ता एकजुट हैं। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन 7 अप्रैल को रैलियों की शुरुआत होगी जो 16 मई तक जारी रहेगी। इस दौरान अखिलेश यादव, मायावती और अजित सिंह मिलकर 11 रैलियां करेंगे।

प्रचार सामग्री तथा झंडे में इन दलों के नेताओं के चित्र तथा चुनाव चिह्न संयुक्त रूप से प्रदर्शित किए जाएंगे। वहीं 19 अप्रैल को मैनपुरी में सपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव के समर्थन में मायावती और अजित सिंह वोट मांगेंगे. रैली के मंच पर लंबे अरसे बाद मुलायम और मायावती को साथ देखा जाएगा।

 

Ruby