मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष ने सपा से दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 03:56 PM (IST)

हरदोई: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के हार के बाद नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। आजम को लेकर कई पार्टी नेताओं सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी गंभीर आरोप लगा कर पार्टी को छोड़ दिया है। इसी क्रम में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी ने पार्टी को अपने समर्थकों के साथ छोड़ दिया है। उन्होंने ने आरोप लगया कि पार्टी की मानसिकता सवर्ण विरोधी है। जिसकी वजह आहत होकर आज अपने  सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी को छोड़ दिया हूं।

 बता दें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव भी अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं। जबकि उन्होंने चुनाव में समाजवादी पार्टी निशान पर चुनाव लड़ा था। वहीं बाद में उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की उसके बाद उनके भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जाने लगी। फिलहाल उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पुनर्गठन का काम शुरू कर दिया है। शिवपाल यादव ने शुक्रवार को प्रसपा में छात्र सभा, लोहिया वाहिनी समेत 9 विंग के प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static