गुजरात चुनाव पर बोले मुलायम, सीट हासिल करने में सफल नहीं होगी सपा

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 12:40 PM (IST)

इटावा: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने स्वीकार किया कि गुजरात राज्य विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के जीत हासिल करने की संभावना नगण्य है। यादव ने पत्रकारों से कहा कि गुजरात चुनाव में उनकी पार्टी ने मजबूत दस्तक दी है। 5 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा कर पार्टी ने सपा की नीतियों के बारे में वहां की जनता को अवगत कराया मगर जहां तक चुनाव में जीत हार का सवाल है तो उन्हें नहीं लगता कि उनका कोई उम्मीदवार बाजी मार लेगा।

यादव ने गुजरात में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच होना स्वीकार किया मगर जीत हार के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी को गलत ठहराते हुए यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना सरासर अक्षम्य है।

कांग्रेस की कार्रवाई बिल्कुल दुरूस्त है। यदि अय्यर सपा में होते तो उन्हे सिर्फ निलंबित ही नहीं बल्कि पार्टी से निकाल दिया जाता। यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर लंबी उम्र की बधाई दी।