लोकसभा में राजनाथ सिंह से बात कर रहे थे मुलायम, स्पीकर ने दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 04:37 PM (IST)

लखनऊः दिल्ली हिंसा को लेकर लोकसभा में मंगलवार को हंगामा जारी रहा। जिसके चलते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नाराज हो गए। उन्होंने सांसदों को वेल में नहीं आने की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई सांसद ऐसा करते हैं तो उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।

बता दें कि उस वक्त सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी सदन में मौजूद थे, जब स्पीकर सदन की कार्यवाही में अवरोध पैदा कर रहे सांसदों पर नाराजगी जता रहे थे। तब मुलायम सिंह ट्रेजरी बेंच पर सबसे आगे की सीट पर बैठ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से गुफ्तगू कर रहे थे। इस बीच जैसे ही ओम बिरला ने सांसदों को चेतावनी दी मुलायम सिंह भी फौरन उठकर अपनी सीट पर जाकर बैठ गए।

लोकसभा स्पीकर ने कहा कि सभी इस बात पर सहमत हुए कि दिल्ली हिंसा पर चर्चा के लिए आसन के निर्णय को स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार होली के बाद हिंसा मामले में चर्चा कराने के लिए तैयार है। सदन चर्चा के लिए होता है, वाद-विवाद के लिए नहीं। हम सभी होली अच्छी तरह से मनाएं और उसके बाद सौहार्दपूर्ण चर्चा करें।

Tamanna Bhardwaj