मुलायम के छोटे भाई को इस बाबा ने 20 रु. के स्टाम्प पर दे दी करोड़ों की प्रॉपर्टी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2016 - 05:16 PM (IST)

चंदौली: मुलायम के छोटे भाई शिवपाल यादव के नाम एक बाबा ने अपनी करोड़ों की प्रॉपर्टी नाम कर दी। 21 फरवरी को एक कार्यक्रम के दौरान बाबा ने 20 रुपए के स्टाम्प पर अपनी आश्रम सहित सारी अचल संपत्ति शिवपाल के नाम करने की घोषणा की।

कसवड़ में बाबा के डिग्री कॉलेज समेत 3 स्कूल हैं। इनमें एक डिग्री कॉलेज, एक गल्र्‍स इंटर कॉलेज और एक क्लास 5 तक स्कूल है। यही नहीं, कसवड़ में स्थित आश्रम करीब 5 एकड़ में बना है। आश्रम के पास करीब 10 एकड़ कृषि भूमि है।

वाराणसी के गायघाट, इलाहाबाद में संगम तट, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में आश्रम हैं। बता दें कि मुनि उदासीन नागा बाबा की शादी नहीं हुई है।

वाराणसी के पास कमौली में ये कई साल तक रहे। इसलिए इन्हें कमौली वाले बाबा के नाम से भी जानते हैं। 15 साल पहले ये कसवड़ गांव में आए और तालाब किनारे आश्रम बनाकर तपस्या शुरू की।

कमौली बाबा के गुरु इटावा में रहते थे। गुरु से दीक्षा लेने के दौरान बाबा शिवपाल के परिवार के संपर्क में आए। बाबा की ख्याति सुन शिवपाल 12 साल पहले कसवड़ आश्रम पहुंचे और बाबा से दीक्षा ली। तभी से बाबा शिवपाल को अपने बेटे की तरह मानने लगे।