मैनपुरी से लड़ना चाहते हैं मुलायम यादव लोकसभा चुनाव, SP कार्यकर्ता दिलाएं जीतः अखिलेश

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 12:33 PM (IST)

इटावाः समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सपा के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से ही लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सपा समर्थकों के चुनाव में उनको हर हाल में 10 लाख वोट दिलाने होंगे। 

यादव ने सैफई में सोमवार को सपा के कार्यकर्ताओं से यह बात कही। उन्होंने उम्मीद जताई कि बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन के कारण मुलायम सिंह को कम से कम सात लाख वोट तो मिल ही जाएंगे। फिर भी सपा समर्थकों को उन्हें ज्यादा वोटों से जिताना होगा। उन्होंने कन्नौज से आए कार्यकर्ताओं से भी कहा कि वे गठबंधन के उम्मीदवार को सात लाख के करीब वोट दिलवाएं।

उन्होंने इस मौके पर ऐलान किया कि केंद्र में नई सरकार में अगर गठबंधन की भागीदारी हुई तो प्रधानमंत्री आवास योजना को लोहिया आवास योजना में बदलकर गरीबों को मिलने वाली रकम डेढ़ लाख से बढ़ाकर चार लाख कर दी जाएगी।

Ruby