मुण्डेरवा चीनी मिल में मार्च से होगी गन्ने की पेराई: योगी

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 03:26 PM (IST)

बस्तीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नवनिर्मित मुण्डेरवा चीनी मिल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस चीनी मिल में मार्च से गन्ने की पेराई शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि मिल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी ही करेंगे। उन्होंने चीनी मिल के अधिकारियों को मिल निर्माण में और तेजी लाने का निर्देश भी दिया। 

गौरतलब है कि लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से बन रही चीनी मिल की क्षमता प्रति दिन 50 हजार कुंतल गन्ना पेराई की होगी। मुण्डेरवा क्षेत्र के 618 गांवों के 35 हजार किसान इस मिल में गन्ना बेच सकेंगे।  आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक चीनी मिल में हर रोज 27 मेगावाट बिजली भी बनेगी।

Ruby