डॉग पालने वाले हो जाए सवाधान, रजिस्ट्रेशन न करवाने पर देना पड़ेगा जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 02:24 PM (IST)

गाजियाबाद: स्वान प्रेमी और डॉग पालने वालों के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। पहले  रजिस्ट्रेशन फीस की फीस 1000 रुपए थी वहीं अब विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए नया आदेश जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन न करवाने वाले पर 500 रुपए जुर्माना देनी पड़ेगी। इसके अलावा जून से तकरीबन 100 रुपए फीस भी बढ़ जाएंगे। साथ ही साथ अगर आपने यह रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो नगर निगम आपके प्रिय पालतू को अपने कब्जे में ले लेगा और जुर्माना के बाद उसको छोड़ेगा।



अधिकारी ने बताया  इसके अलावा वैक्सीनेशन करवाना भी जरूरी होगा अगर आपने अपने स्वान का वेक्सीनेट नहीं करवाया है तो भी वह आपको स्वान को कब्जे में ले सकता है । नगर निगम की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, अपने पालतू डॉगी का लाइसेंस बनवाने के लिए किसी डिग्री धारक पशु चिकित्सक से प्राप्त पेट डॉग का टीकाकरण कार्ड लेकर आना होगा। जिसमें लैप्टोस्पायरोसिस, डिस्टेंपर एवं रेबीज का टीकाकरण अंकित हो।

Content Writer

Ramkesh