मुन्ना बजरंगी मर्डर मामला: तलाशी के दौरान पुलिस ने बरामद किया हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 08:39 AM (IST)

लखनऊ: पूर्वांचल के कुख्यात माफिया सरगना प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद कर ली गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आनंद कुमार ने कहा कि 10 इस्तेमाल खाली कारतूस, 2 मैगजीन और 22 कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल एक नाली से बरामद की गई।

उल्लेखनीय है कि बजरंगी की सोमवार सुबह बागपत जेल में कथित रूप से एक अन्य गैंगस्टर ने गोली मारकर हत्या कर दी।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारागार के अंदर हुई इस वारदात को गम्भीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए। इस मामले में जेलर समेत 4 जेल अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि जिला जेल के अंदर से 762 बोर के हथियार के 10 खोखे और कुछ कारतूस मिले हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जेल प्रशासन, मजिस्ट्रेटी जांच और न्यायिक जांच चल रही है। जेल प्रशासन ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Anil Kapoor